Ranchi Crime: रांची के नगड़ी में चाचा-भतीजे की गोली मार कर हत्या, बसंत पंचमी की खुशियां गम में बदलीं
Ranchi Crime: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में अपराधियों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें सोमरा मुंडा बाल-बाल बच गए. बसंत पंचमी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.
By Guru Swarup Mishra | February 5, 2025 5:00 AM
Ranchi Crime: रांची-नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे चाचा बुधराम मुंडा और भतीजा मनोज मुंडा को गोली मार दी. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना मंगलवार की शाम सात बजे की है. यह जानकारी डीएसपी अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कतरपा गांव में ही घर से सौ मीटर की दूरी पर उनकी दूध और खाद की दुकान है. दुकान से लौटने के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. इसमें सोमरा मुंडा बाल-बाल बच गए.
मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे गांव के लोग
डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गांव के लोग गये थे. इस कारण गांव में लोग नहीं थे. तीसरे भाई ने थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार और नगड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल भाइयों को इलाज के लिए रिम्स भेजा.
जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी-डीएसपी
पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है. उन्हें पता था कि मूर्ति विसर्जन के कारण गांव में लोग नहीं हैं. इस कारण आसानी से घटना को अंजाम दिया जा सकता है. डीएसपी ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।