सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Ranchi News: रांची में बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिले में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां तेजी से पांव पसार रही है. विशेषज्ञों की माने, तो दोनों बीमारियों के लक्षण एक जैसे हैं. ऐसे में मच्छरों से बचाव करना जरूरी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर अलर्ट है.

By Rupali Das | July 18, 2025 8:02 AM
an image

Ranchi News: राजधानी रांची में बारिश के मौसम का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. जहां-तहां पानी और कचरे का अंबार जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ाने लगा है. इसके साथ ही अस्पतालों में मच्छर जनित बीमारियों- मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रांची जिले में चिकगुनिया और डेंगू दोनों का असर है.

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी निगरानी

बताया गया कि जिले में अब तक डेंगू के 37 और चिकनगुनिया के 12 मरीज मिले हैं. वहीं, ब्रेन मलेरिया-पीएफ के 28 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. विभाग के मुताबिक, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, रामगढ़, देवघर, पलामू, चतरा, सरायकेला में लगातार डेंगू और चिकगुनिया के मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में विभाग की ओर से निगरानी बढ़ा दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन इलाकों में है ज्यादा प्रकोप

विभाग के अनुसार, मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप राजधानी के हिंदपीढ़ी, कांटाटोली, डोरंडा, कोकर, रातू रोड, मधुकम और पिस्का मोड़ जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं, रिम्स और रांची सदर अस्पताल में एक हफ्ते में करीब पांच से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. हालत यह है कि दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं, तो दो नये मरीज भर्ती हो रहे हैं. यानी औसतन छह डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रह रहे हैं. वहीं, हर दिन संभावित मरीज डेंगू की जांच करवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.

दवा का छिड़काव और मरीजों की सैंपलिंग तेज

जिला मलेरिया विभाग की ओर से शहर के वार्ड-01, 02, 18, 20, 21, 22 और 23 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की टीम रोजाना प्रभावित जलजमाव वाले इलाकों में मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव कर रही है. संबंधित इलाकों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा तलाशे जा रहे हैं. साथ ही क्षेत्र में जहां भी मच्छर जनित बीमारियों के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं, वहां ब्लड की सैंपलिंग भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश के बीच 3 जिलों में सभी स्कूल बंद, भीम बराज के 40 में 38 फाटक खोले गये

एक जैसे डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण

विशेषज्ञों के अनुसार, डेंगू और चिकनगुनिया से डरने की की नहीं, मच्छरों से बचाव करने की जरूरत है. दोनों बीमारियां एक ही मच्छर (एडीस) के काटने से होती है. दोनों के लक्षण भी लगभग एक जैसे होते हैं. हालांकि, माना जाता है कि डेंगू का वायरस चिकनगुनिया के वायरस से ज्यादा खतरनाक होता है. अगर किसी को दो-तीन दिन तक बुखार रहता है, तो उसे डेंगू और चिकनगुनिया की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें हंटरगंज और धुरकी में हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले 3 घंटे में देवघर समेत 5 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

यह भी पढ़ें Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version