बस में मोमबत्ती लगाने से लगी आग
घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि आग लगने के के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आग बस के अंदर मोमबत्तियां जलाने के कारण लगी. मृतकों की पहचान बस चालक मदन महतो (50) और खलासी 25 वर्षीय इब्राहिम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मदन महतो गुमला जिले का रहने वाला था. वहीं इब्राहिम पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा का रहने वाला था.
क्या कह रही है पुलिस
सामाचार एजेंसी भाषा के अनुसार खादगढ़ा के थाना चौकी प्रभारी विकास आर्यन ने बताया कि घटना आधी रात के आसपास घटी जब बस चालक और खलासी बस में सो रहे थे. देखने से लगता है कि उन्होंने दिवाली के लिए बस के डैशबोर्ड पर मोमबत्तियां जलाई थीं. आशंका है कि वे शराब के नशे में रहे होंगे जिसके कारण उन्हें शुरू में आग की तपिश महसूस नहीं हो सकी हो. उन्होंने बताया कि जब तक दमकल को सूचना मिली, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
सीएम हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.