पर्यावरण दिवस पर रांची को मिला सिरमटोली फ्लाईओवर का तोहफा, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची के वन भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. सीएम ने इस कार्यक्रम में राजधानी वासियों को सिरमटोली फ्लाईओवर का तोहफा दिया.
By Rupali Das | June 5, 2025 2:08 PM
World Environment Day: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित वन भवन में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. इसकी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की. उन्होंने लिखा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रांची स्थित वन भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ. सभी को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”
मंच पर कौन-कौन दिखे
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित कई अधिकारी और नेता मंच पर दिखे. झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को नये फ्लाईओवर की भी सौगात दी. उन्होंने राजधानी के बहुप्रतिक्षित मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया.
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आज हम वन विभाग परिसर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए हैं. पहला, आज विश्व पर्यावरण दिवस है, जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है. दूसरा, आज रांची के लोगों को सिरमटोली फ्लाईओवर समर्पित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि आज पर्यावरण के साथ किस तरह छेड़छाड़ किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदूषण पर भी बात की.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।