Ranchi news : 27 एकड़ में फैली है रांची पहाड़ी, 10 एकड़ पर अतिक्रमण

मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर अतिक्रमण, लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए जगह तक नहीं मिलतीपहाड़ी मंदिर के पिछले हिस्से में झोपड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, कई सरकारी भवन बन गये हैं.

By RAJIV KUMAR | July 8, 2025 11:35 PM
an image

रांची.

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा पहाड़ी मंदिर परिसर अतिक्रमण का भी शिकार हो चुका है. लगभग 27 एकड़ में फैली रांची पहाड़ी के लगभग 10 एकड़ पर अतिक्रमण हो चुका है. कई बार इसे खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली. पहाड़ी मंदिर के पिछले हिस्से में एक ओर जहां झोपड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं सरकारी बिल्डिंग भी खड़ी हो गयी है. यहां पानी की टंकी, नगर निगम चिकित्सालय सहित कई सरकारी भवन बन गये हैं.

मापदंडों का उल्लंघन कर लगीं दुकानें

इधर, पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार (जहां से श्रद्धालु पहाड़ी पर चढ़ाई शुरू करते हैं) के दोनों ओर करीब 35-40 दुकानें सजी हुई हैं. ज्यादातर दुकानें नगर निगम के मापदंडों का उल्लंघन कर लगायी जा रही हैं. दुकानदारों ने दुकान के आगे 15-20 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है. निर्धारित स्थान के बजाय शेड के अंदर दुकानें लगायी जा रही हैं. वहीं, दुकान को कमरे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है. कई बार नगर निगम की ओर से अतिक्रमण भी हटाया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर वही स्थिति हो जाती है.

मंदिर के पास लगता है ट्रक, सावन में श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

मंदिर के मुख्य द्वार की बायीं ओर सुबह से ही ट्रक लगे रहते हैं, जिससे लोगों के आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहां गोदाम होने की वजह से यह स्थिति बनती है. वहीं, सावन में 100 से ज्यादा नयी दुकानें सज जाती हैं, जिससे पहाड़ी के बाहर परिसर में अनावश्यक भीड़ हो जाती है. शिवरात्रि और सावन के महीने में यहां शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. सावन के महीने में शिव पर जलार्पण करने के लिए यहां कई किलोमीटर तक शिव भक्तों की कतार लगती है. सावन के लिए तो महीने भर पहले से ही तैयारी भी शुरू हो जाती है. अतिक्रमण और तंग सड़क के कारण पुलिस-प्रशासन को यहां भीड़ को नियंत्रित करने में काफी परेशानी होती है.

वाहन लगाना सबसे बड़ी चुनौती

वर्ष 1951 से अब तक तीन मीटर तक मिट्टी बह गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version