‘नगर निगम के चक्कर नहीं काट सकती’
वार्ड नंबर 19 की एक महिला ने बातचीत के क्रम में कहा कि उन्हें पता चला है कि पार्षद का चुनाव अभी नहीं होने वाला है. ऐसे में जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसका निदान नहीं हो पा रहा है. आवास योजना के तहत आने वाला पैसा पार्षद निकलवा देती थी, अभी अगर रुक जाएगा तो क्या करूंगी, कहां जाऊंगी नहीं पता. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी परेशानी लेकर रोज-रोज नगर निगम के चक्कर नहीं काट सकती, इसलिए जल्द चुनाव होने चाहिए.
कागजात बनवाने के लिए चाहिए पार्षद के साइन
वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि उनकी दो बेटियां है. जिसके एडमिशन के लिए उन्हें कुछ कागजात बनवाने है. ऐसे में जब वह पार्षद से साइन लेने आई तब उन्हें बताया गया कि अब इसपर अब उनका अधिकार नहीं है. ऐसे में उन्हें नामांकन कराने में परेशानी हो रही है. बढ़ती गर्मी में जलसंकट पर भी अपनी परेशानी रखने के लिए किसके पास जाना है यह हमें नहीं पता है. महिला ने बताया कि सड़क के गड्ढे में आए दिन लोग गिर जाते है, लेकिन अब इसे बनवाने के लिए किसपर जोर देना है यह भी नहीं पता.
Also Read: झारखंड : मानसून के दौरान कम होगी बारिश, इन जिलों में कल से फिर बढ़ेगी गर्मी
जबतक चुनाव ना हो, तबतक कार्यकाल बढ़े
वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी जब परेशानी होती थी तो पार्षद को बोलकर काम करवा लिया जाता था, लेकिन अब तो सीधे निगम जाना पड़ेगा. निगम में कौन सा काम कहां होगा, किसके बात करना होगा, ये सारे सवाल उन्हें नगर निगम कार्यालय जाने से रोकते है. हालांकि अभी यह मामला जबतक कोर्ट में है, चुनाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इस तमाम परेशानियों पर वार्ड नंबर 19 की पार्षद रोशनी खलखो ने भी कहा कि जबतक चुनाव ना हो तबतक उनका कार्यकाल बढ़ा देना चाहिए ताकि लोगों की समस्या को सुलझाया जा सके.