Ranchi: राजधानी रांची स्थित मनातू डैम से एक युवक का शव मिला है. युवक की मौत डैम में डूबने की वजह से हुई है. जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ ने मंगलवार को मनातू डैम से एक युवक का शव निकाला है. युवक की पहचान 20 वर्षीय रौशन कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. रौशन 3 मई को मनातू डैम में नहाने गया था. लेकिन वह गहरे पानी डूब गया. एनडीआरएफ की टीम मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही रौशन का शव ढूंढ़ रही थी. विस्तृत खबर के लिये प्रतीक्षा करें…..
संबंधित खबर
और खबरें