अक्तूबर से शुरू होगा निर्माण कार्य
टेंडर भरने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है. 9 सितंबर को टेंडर खोला जायेगा. सितंबर में ही टेंडर फाइनल कर अक्तूबर से फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान भू-अर्जन व यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि के काम भी कराये जायेंगे. इंजीनियरों ने बताया कि इस फ्लाइओवर के लिए कहीं-कहीं पर मामूली भू-अर्जन होना है. वहीं, बिजली के पोल व पानी के पाइप लाइन को शिफ्ट करना होगा. टेंडर निबटारा होने के बाद इस पर काम शुरू कराया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेगा यह फ्लाईओवर
यह फ्लाइओवर करीब 3.5 किमी लंबा होगा और मौजूदा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेगा. इस फ्लाइओवर के माध्यम से हरमू चौक-सहजानंद चौक की ओर से गाड़ियां सीधे कांके रोड की ओर निकल सकेंगी. यहां जज कॉलोनी के पास उतर कर वे गंतव्य की ओर जा सकेंगी, लेकिन जिन वाहनों को रातू रोड या कचहरी की ओर जाना होगा, उनके लिए गोशाला के पास एक रैंप होगा. वे इस रैंप के माध्यम से गौशाला के पास उतर सकेंगे. उन्हें कांके रोड की ओर जाना नहीं पड़ेगा. वहीं, कांके रोड की ओर से वाहन फ्लाइओवर के माध्यम से सहजानंद चौक के पास उतरेंगे. फिर आगे हरमू, अरगोड़ा या कडरू की ओर जा सकेंगे. इस तरह वाहनों को किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक के जाम में फंसना नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें
jamshedpur news : जमशेदपुर में बाढ़, 6 हजार से अधिक मकान डूबे, नदी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर
झारखंड में लगातार बारिश से गंगा समेत छोटी-बड़ी नदियां उफान पर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, 6 की मौत
Weather Forecast: झारखंड से गुजर रहा मानसून ट्रफ, 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी