Ranchi News: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने की वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक, इन विषयों पर की गयी चर्चा

Ranchi News: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में मंईयां सम्मान योजना पर भी चर्चा की गयी.

By Rupali Das | May 17, 2025 9:56 AM
an image

Ranchi News: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय सभागर में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जानकारी के अनुसार, बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान सरकार द्वारा लोगों के लिए चलायी जा रही अबुआ साथी सेवा और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर भी चर्चा की गयी. डीसी ने जिला प्रशासन से आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहने की बात कही.

अफसरों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान अबुआ साथी और अबुआ ग्रुप्स की मॉनिटरिंग में प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान कराने के लिए निर्देश दिये गये. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और लाभुकों की आधार सीडिंग की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये. साथ ही समाहरणालय और निगम क्षेत्र में साफ-सफाई करने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आम नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या है अबुआ साथी सेवा

अबुआ साथी सेवा जिला प्रशासन की पहल पर शुरू की गयी एक व्हाट्सएप सेवा है. इसके माध्यम से जिला प्रशासन आम जनता की विभिन्न शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करेगी. इसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है. शहरवासी स्ट्रीट लाइट, कचरा उठाव सहित किसी भी तरह की परेशानी के संबंध में इस नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Giridih News: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Babulal Marandi : झारखंड सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- आरोपी को मुआवजा, लेकिन पीड़िता के लिए मौन

सुप्रीम कोर्ट ने 5th JPSC अपील याचिका पर सुनाया फैसला, दावे पर विचार के लिए झारखंड सरकार को दो महीने का वक्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version