घर से नाराज होकर निकली थी युवती
युवती मंगलवार को किसी बात से नाराज होकर घर से निकली थी, काफी खोजबीन करने के बाद भी जब युवती का पता नहीं चला तो परिजनों ने कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सुखदेव नगर पुलिस ने रात भर युवती की तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बड़ा तालाब के पास मिला युवती का मोबाइल लोकेशन
इसी बीच पुलिस को युवती का मोबाइल टावर लोकेशन कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के आसपास मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो युवती कहीं नहीं मिली. जबकि उसका मोबाइल लोकेशन लगातार बड़ा तालाब के पास ही मिल रहा था. तब आशंका जतायी गयी कि शायद युवती ने बड़ा तालाब में कूद गयी है.
सुबह तालाब में मिला युवती का शव
इसी बीच आज सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवती का शव तालाब में देखा गया है. जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और सुखदेव नगर पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
Crime News: पलामू में अपराधियों का तांडव, 2 हाइवा फूंका और चालक के साथ की मारपीट
Success Story: 56 साल के गंगा ने पास की मैट्रिक परीक्षा, फीस के अभाव में छूट गयी थी पढ़ाई
Jharkhand Weather: आज से होगी झमाझम बारिश, 30 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम