Ranchi News: हुई पैसों की बारिश! खोले गए पहाड़ी मंदिर के दानपात्र, आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

Ranchi News: एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर रांची स्थित पहाड़ी मंदिर के दानपात्रों को कल रविवार को खोला गया.सभी दानपात्रों से कुल 8,94,545 रुपये प्राप्त हुए. मालूम हो पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य के कारण आज सोमवार और मंगलवार को मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा.

By Dipali Kumari | July 7, 2025 11:43 AM
an image

Ranchi News: राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर के दानपात्रों को कल रविवार को खोला गया. एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर दानपात्रों की राशि की गिनती हुई. सभी दानपात्रों से कुल 8,94,545 रुपये प्राप्त हुए, जिसमें 7,92,545 रुपये नोट और 1,02,000 रुपये सिक्कों के रूप में थे. रुपयों के गिनती की प्रक्रिया दंडाधिकारी नंदेश्वर दास की निगरानी में पूरी की गयी.

नगद समेत मिली कई कीमती वस्तुएं

दानपात्रों से गिनती के दौरान नकद राशि के साथ-साथ कई तरह की वस्तुएं भी प्राप्त हुईं, जिनमें दो सफेद धातु के सिक्के, तीन बिछिया, एक नेत्र, दो नाग, पीले धातु की एक कनबाली और एक नथुनी शामिल हैं. इस दौरान कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया, सदस्य राजेश गाड़ोदिया, मदन लाल पारीक, सुनील माथुर, सुशील लाल, कैलाश राय समेत मंदिर समिति के अन्य सदस्य व श्रद्धालु भी उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

मालूम हो पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य के कारण आज सोमवार और मंगलवार को मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा. यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टिकोण से लिया गया है. इस दौरान पहाड़ी बाबा पर जल चढ़ाने वाले भक्तों के लिए बाहर ड्रम रखा जायेगा, भक्त इसी ड्रम में जल रख देंगे. इसे बाद ड्रम में एकत्रित जल पहाड़ी बाबा को जलार्पण कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: बारिश भी नहीं रोक सकी भक्तों का उत्साह, भाई-बहन के साथ मुख्य मंदिर लौटे जगत के नाथ

Hemant Soren: सीएम सोशल मीडिया पर एक्टिव, दिल्ली से सुलझाई दर्जनों शिकायतें, फॉलोअर्स के मामले में भी सबसे आगे

खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version