इन थाना प्रभारियों को निरीक्षण का आदेश
जगन्नाथपुर, डोरंडा, कोतवाली, लालपुर, डेली मार्केट, खेलगांव, पंडरा और गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में रात को औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. हाईवे, रिंग रोड और मुख्य सड़कों पर थाना प्रभारियों की विशेष निगरानी रहेगी. रात को मुख्य सड़कों के किनारे ट्रक या ट्रेलर खड़ा करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला जायेगा. थाना प्रभारियों को इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है.
इस संबंध में जारी आदेश
जारी आदेश में कहा गया है कि देर रात सड़क किनारे ट्रक और ट्रेलर खड़ा कर चालक सो जाते हैं या फिर आसपास के इलाकों में टहलते रहते हैं. ऐसे में कई बार दूसरे वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रकों से टकरा जाते हैं. इन दुर्घटनाओं में कई बार लोगों की मौत हो जाती है. ताजा उदाहरण कोकर के आरएलएसवाइ कॉलेज के समीप का है. जिसमें स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी थी. जिससे कार पर सवार तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़े
झारखंड के 10 फीसदी से अधिक लोगों की रेटिना खतरे में, बचाव के लिए करना होगा यह काम
साहिबगंज में रहस्यमयी बीमारी ने ली 10 दिन में पांच बच्चों की जान, ये हैं इसके लक्षण
169 कर्मियों के भरोसे झारखंड का उत्पाद विभाग, 10 साल में दर्ज हैं अवैध शराब से जुड़े 92 हजार से अधिक मामले