Ranchi News: सड़क किनारे ट्रक या ट्रेलर खड़ा करने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई, इन्हें दी गयी जिम्मेवारी

Ranchi News : रांची पुलिस ने सड़क किनारे खड़े गाड़ियों की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने आठ ट्रैफिक थाना प्रभारियों को जांच और निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है.

By Dipali Kumari | March 24, 2025 2:36 PM
an image

Ranchi News : रांची और इसके आसपास के इलाकों में अब रात के समय सड़क किनारे ट्रक या ट्रेलर खड़ा करने वाले चालकों से अब जुर्माना वसूला जायेगा. रांची पुलिस ने सड़क किनारे खड़े गाड़ियों की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने आठ ट्रैफिक थाना प्रभारियों को जांच और निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है.

इन थाना प्रभारियों को निरीक्षण का आदेश

जगन्नाथपुर, डोरंडा, कोतवाली, लालपुर, डेली मार्केट, खेलगांव, पंडरा और गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में रात को औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. हाईवे, रिंग रोड और मुख्य सड़कों पर थाना प्रभारियों की विशेष निगरानी रहेगी. रात को मुख्य सड़कों के किनारे ट्रक या ट्रेलर खड़ा करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला जायेगा. थाना प्रभारियों को इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है.

इस संबंध में जारी आदेश

जारी आदेश में कहा गया है कि देर रात सड़क किनारे ट्रक और ट्रेलर खड़ा कर चालक सो जाते हैं या फिर आसपास के इलाकों में टहलते रहते हैं. ऐसे में कई बार दूसरे वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रकों से टकरा जाते हैं. इन दुर्घटनाओं में कई बार लोगों की मौत हो जाती है. ताजा उदाहरण कोकर के आरएलएसवाइ कॉलेज के समीप का है. जिसमें स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी थी. जिससे कार पर सवार तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़े

झारखंड के 10 फीसदी से अधिक लोगों की रेटिना खतरे में, बचाव के लिए करना होगा यह काम

साहिबगंज में रहस्यमयी बीमारी ने ली 10 दिन में पांच बच्चों की जान, ये हैं इसके लक्षण

169 कर्मियों के भरोसे झारखंड का उत्पाद विभाग, 10 साल में दर्ज हैं अवैध शराब से जुड़े 92 हजार से अधिक मामले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version