कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं, अंधेरे के कारण हो रहे हादसे

Ranchi News: कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में स्ट्रीट लाइट खराब है. इस वजह से शहर के मुख्य मार्गों में शुमार सड़क पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. इस अंधेरे के कारण वाहन चालक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा जाते हैं, जिससे दुर्घटना होती है. जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं हुई है.

By Rupali Das | April 29, 2025 8:32 AM
feature

Ranchi News: रांची का कांटाटोली चौक शहर के व्यस्तम चौक में से एक है. कांटाटोली से लेकर बूटी मोड़ तक जाने वाली सड़क शहर के प्रमुख रास्तों में शामिल हैं. इस रोड पर दिन के अलावा रात के समय भी गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है. लेकिन बावजूद इसके पिछले कई दिनों से राजधानी के मुख्य मार्गों में शुमार इस सड़क की स्ट्रीट लाइट खराब है. ये स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से नहीं जल रही है. जिसका नतीजा है कि सूरज ढलते ही पूरी सड़क पर अंधेरा फैल जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंधेरे के कारण हो रहे हादसे

जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में ही सड़क के पास डिवाइडर भी बनाया गया है. ऐसे में जब रात के वक्त सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही होती है, तो अंधेरे के कारण वाहन चालक डिवाइडर से टकरा जाते हैं. इस वजह से दुर्घटना होती है. हालांकि, अब तक यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. मामले को लेकर बताया गया कि नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. लेकिन इस नंबर पर शिकायत करने का कोई फायदा नहीं नजर आ रहा. शिकायत करने के बाद भी विभाग इसे ठीक नहीं करवा रही है. खराब स्ट्रीट लाइट हर दिन सड़क हादसे को आमंत्रण दे रही है.

सड़क हादसे में लाखों लोग गंवाते हैं जान

बता दें कि हर साल सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़ें भयावह है. लाखों लोग तेज रफ्तार, ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अनेकों कारणों से सड़क पर अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में सड़क को रौशन करने वाली स्ट्रीट लाइट की समय पर मरम्मत न होना, किसी अनहोनी का इंतजार करने जैसा है. नगर निगम को जारी हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें

30 अप्रैल के बाद रिटायर हो जाएंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता? केंद्र ने लिखा राज्य सरकार को पत्र

west singhbhum news: बोकना में टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर ग्रामीणों का विरोध

सुप्रीम कोर्ट का JSSC और झारखंड सरकार को नोटिस, अभ्यर्थी बोले- आयोग ने किया आर्टिकल 14 का उल्लंघन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version