Ranchi News : इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान लगी आग, धू-धूकर जला पूरा घर

Ranchi News : रांची के मेन रोड में होटल केन के बगल में एक घर में आज सुबह भीषण आग लग गयी. इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान यह आग लगी है. भयावह आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी थी. पूरा-पूरा घर धू-धू कर जल रहा था. गमिनत रही कि इस घटना में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

By Dipali Kumari | June 11, 2025 10:51 AM
feature

Ranchi News | अमन तिवारी : राजधानी रांची के मेन रोड में होटल केन के बगल में स्थित एक घर में आज बुधवार की सुबह भीषण आग लग गयी. घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान यह आग लगी है. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पास में खड़े ई-रिक्शा को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी की घटना में ई-रिक्शा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये. आग योहन सुलेमान के घर में लगी थी.

फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझायी आग

अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. भयावह आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी थी. पूरा-पूरा घर धू-धू कर जल रहा था. गमिनत रही कि इस घटना में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें

EV Fire: इलेक्ट्रिक वाहनों में क्यों लगती है आग? जानें बचाव के टिप्स

Liquor Scam : जांच में बड़ा खुलासा, विनय चौबे की पत्नी के खाते में यहां से हर माह आती थी मोटी रकम

जंगली हाथियों का आतंक, टाटीझरिया बाजार से लौट रही महिला को उतारा मौत के घाट, देर रात जंगल में मिला शव

BBMKU : 19 जुलाई को बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति हो सकती हैं मुख्य अतिथि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version