Ranchi News: अरगोड़ा में अंचल ऑफिस के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Ranchi News: अरगोड़ा अंचल ऑफिस के समीप पानी टंकी के पास ट्रांसफार्मर में आज गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना समय रहते टल गयी.
By Dipali Kumari | July 10, 2025 1:46 PM
Ranchi News: राजधानी रांची में अरगोड़ा अंचल ऑफिस के समीप पानी टंकी के पास ट्रांसफार्मर में आज गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. ट्रांसफार्मर में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को तुरंत इसकी सूचना दी गयी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना समय रहते टल गयी.
जल्द बदला जायेगा ट्रांसफार्मर
आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने इस घटना पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. उधर बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि केबल के सहयोग से यह आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदल दिया जायेगा, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो. इस घटना के बाद से इलाके में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।