Ranchi News: राजधानी के इस क्षेत्र में बंदर का आतंक, लोग परेशान, कई को बनाया अपना निशाना

बंदर लोगों के घरों में घुस कर समानों को तोड़फोड़ कर रहा है. इतना ही नहीं घर में लगे दरवाजे और खिड़कियों को भी तोड़ दे रहा है.

By Nitish kumar | October 26, 2024 3:12 PM
an image

Ranchi News: राजधानी रांची के सिंह मोड के लटमा रोड में बदंर के अतंक से लोग परेशान है. बंदर लोगों के घरों में घुस कर समानों को तोड़फोड़ कर रहा है. इतना ही नहीं घर में लगे दरवाजे और खिड़कियों को भी तोड़ दे रहा है. वहीं मोहल्ले के कई लोगों को बंदर ने अपना निशाना भी बनाया.

लटमा रोड नंबर 9 स्थित अजय कुमार वर्मा के घर में बंदर घुस गया और लोगों को दौड़ाने लगा. किसी तरह लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस घटना के बाद आसपास के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो गये हैं. लोगों ने अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर लिया है. शुक्रवार को मोहल्ले में दो-तीन लोगों को बंदर ने काट भी लिया. शनिवार को भी कई लोगों को अपना निशाना बनाया, जिससे मोहल्ले के लोग परेशान और भयभीत हैं.

बंदर के काटने से रेबीज का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बंदर शरीर के जिस जगह पर काटता है, उस जगह को अच्छी तरह से साफ करके तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. वहीं, 24 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन लगावाना भी जरूरी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version