डीजे की धुन पर थिरक रहे थे युवक-युवतियां, नशे की हालत में पुलिस से उलझे, मैनेजर और डीजे संचालक हिरासत में

Ranchi News: राजधानी रांची में जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के जोइ बार में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने वहां पहुंचकर देर रात तेज आवाज में बजते डीजे को बंद कराया. जिसके बाद नशे में धुत युवतियां सड़क पर बवाल करने लगी और पुलिस से उलझ गईं.

By Rupali Das | April 28, 2025 2:52 PM
feature

Ranchi News: राजधानी रांची में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां मेन रोड में स्थित जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित जोइ बार में देर रात युवक-युवतियों की महफिल सजी थी. सभी नशे में डूबे डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस बार को खाली कराने लगी. पुलिस ने युवक-युवतियों को बाहर निकलने को कहा. लेकिन नशे में धुत युवतियां सड़क पर बवाल करने लगी. पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तो युवतियां पुलिस से ही भिड़ गईं. इसके बाद महिला पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित किया.

मैनेजर और डीजे संचालक हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने बार के मालिक पीसी तीर्थ प्रसाद, मैनेजर किन्सुक दास और उनके सहयोगी डीजे संचालक शीलनु मुईन के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद देर रात मैनेजर और डीजे संचालक को हिरासत में लिया गया. लेकिन वो जमानती धारा में थे, इस कारण थाना से उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के जाने के बाद नशे में चूर युवक-युवतियां आपस में मारपीट करने लगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेज आवाज में बज रहा था डीजे

घटना के संबंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने जानकारी दी कि शनिवार रात करीब एक बजे के बाद तक जोइ बार में डीजे के तेज साउंड में शराब पार्टी की जा रही थी. डीजे की आवाज रोड तक आ रही थी, जिसकी शिकायत आने पर वरीय अधिकारियों ने पुलिस को बार में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस जब बार पहुंची, तब बेसुध हालात में युवक-युवतियां विदेशी धुन पर नाच रहे थे और नशा कर रहे थे. अस्त-व्यस्त कपड़ों में नाच रहे थे और शराब पी रहे थे.

छापेमारी के लिए गठित की गई टीम

इस संबंध में एसएसपी को जानकारी मिली थी कि जोइ बार में देर तक तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है. यहां बाहर की लड़कियों को बुलाकर डांस के साथ-साथ अश्लील हरकत की जाती है. इसी के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने किया. पुलिस ने भी जब बार में छापेमारी की तो काफी संख्या में युवक-युवतियों को नशा और डांस करते पाया.

इसे भी पढ़ें

Video: बंधक सीओ को छुड़ाने गये थे अधिकारी, हो गया बवाल, जमकर चले पत्थर, लाठीचार्ज, कई घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Ghatshila News: मऊभंडार चौक पर भीषण आग, 5 दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

धालभूमगढ़ में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version