मैनेजर और डीजे संचालक हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने बार के मालिक पीसी तीर्थ प्रसाद, मैनेजर किन्सुक दास और उनके सहयोगी डीजे संचालक शीलनु मुईन के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद देर रात मैनेजर और डीजे संचालक को हिरासत में लिया गया. लेकिन वो जमानती धारा में थे, इस कारण थाना से उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के जाने के बाद नशे में चूर युवक-युवतियां आपस में मारपीट करने लगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तेज आवाज में बज रहा था डीजे
घटना के संबंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने जानकारी दी कि शनिवार रात करीब एक बजे के बाद तक जोइ बार में डीजे के तेज साउंड में शराब पार्टी की जा रही थी. डीजे की आवाज रोड तक आ रही थी, जिसकी शिकायत आने पर वरीय अधिकारियों ने पुलिस को बार में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस जब बार पहुंची, तब बेसुध हालात में युवक-युवतियां विदेशी धुन पर नाच रहे थे और नशा कर रहे थे. अस्त-व्यस्त कपड़ों में नाच रहे थे और शराब पी रहे थे.
छापेमारी के लिए गठित की गई टीम
इस संबंध में एसएसपी को जानकारी मिली थी कि जोइ बार में देर तक तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है. यहां बाहर की लड़कियों को बुलाकर डांस के साथ-साथ अश्लील हरकत की जाती है. इसी के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने किया. पुलिस ने भी जब बार में छापेमारी की तो काफी संख्या में युवक-युवतियों को नशा और डांस करते पाया.
इसे भी पढ़ें
Video: बंधक सीओ को छुड़ाने गये थे अधिकारी, हो गया बवाल, जमकर चले पत्थर, लाठीचार्ज, कई घायल, वाहन क्षतिग्रस्त
Ghatshila News: मऊभंडार चौक पर भीषण आग, 5 दुकानें खाक, लाखों का नुकसान
धालभूमगढ़ में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत