रांची के इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू, सुबह 7:30 से शाम 7:30 बजे तक रहेगी सख्ती
Ranchi News: रविवार को कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी. 25 मई की सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.
By Dipali Kumari | May 23, 2025 4:29 PM
Ranchi News: राजधानी रांची में 25 मई, रविवार को कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी. 25 मई की सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.
दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा
कुल 48 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. रांची उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दंडाधिकारियों की तैनाती की है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।