Ranchi News: रिनपास के बंदी वार्ड का निरीक्षण, प्रकाश मिश्रा के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद
Ranchi News: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर रिनपास के बंदी वार्ड में इलाजरत प्रकाश मिश्रा के कमरे का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. प्रकाश मिश्रा के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
By Guru Swarup Mishra | September 29, 2024 4:48 PM
Ranchi News: रांची-कांके के रिनपास बंदी वार्ड में इलाजरत प्रकाश मिश्रा के कमरे का रविवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. सामान जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने निरीक्षण किया. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी की ओर से रांची डीसी से इलाजरत कैदी के कमरे की तलाशी का अनुरोध किया गया था.
बंदी वार्ड से ये सामान बरामद
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार को रिनपास (कांके) के बंदी वार्ड में इलाजरत प्रकाश मिश्रा के कमरे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो स्मार्टफोन, दो चार्जर, छोटी कैंची, शराब की बोतल, फोन बुक, आधार संबंधी कागजात बरामद किए गए. सामान जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
इलाजरत कैदी के कमरे की तलाशी का किया था अनुरोध
पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने रांची के उपायुक्त से केंद्रीय कारा होटवार, रांची में सजायाफ्ता और रिनपास (कांके) के बंदी वार्ड में इलाजरत कैदी प्रकाश मिश्रा के कमरे की तलाशी का अनुरोध किया था. कैदी के खिलाफ टेल्को और बिरसानगर थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का आरोप
प्रकाश मिश्रा पर संगठित गिरोह तैयार कर जमशेदपुर एवं अगल-बगल के क्षेत्र में आए दिन संदिग्ध मोबाइल नंबरों से कई व्यापारियों को ह्वाट्सएप एवं इंटरनेट कॉल कर रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं देने पर पर जानलेवा हमला करवाने, जान मारने की धमकी देने समेत कई आरोप हैं.
रांची डीसी ने एसडीओ को दिया निर्देश
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को इलाजरत कैदी प्रकाश मिश्रा के कमरे की तलाशी का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।