रांची में रामनवमी से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम, घरों की छतों का ड्रोन से निरीक्षण, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी

Ranchi News : रामनवमी से पहले आज (4 अप्रैल) विभिन्न इलाकों में ड्रोन कैमरे से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा जिले के वरीय पदाधिकरियों के साथ रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जुलूस के रूट और विभिन्न मंदिरों का औचक निरीक्षण किया. रामनवमी पर सभी प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जायेगी. सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन द्वारा 24×7 निगरानी रखी जायेगी

By Dipali Kumari | April 4, 2025 4:44 PM
an image

Ranchi News : रांची में रामनवमी पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस अलर्ट है. रामनवमी से पहले आज (4 अप्रैल) विभिन्न इलाकों में ड्रोन से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा जिले के वरीय पदाधिकरियों के साथ रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जुलूस के रूट और विभिन्न मंदिरों का औचक निरीक्षण किया गया.

जुलूस वाले इलाके में ड्रोन कैमरे से निरीक्षण

मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके में ड्रोन कैमरे से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान घरों की छतों की जांच की गयी कि कहीं किसी छत पर ईट-पत्थर न रखा हो. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूरे इलाके का जायजा लेने और संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती करने का आदेश दिया. एसएसपी ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी इलाके में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उक्त थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सोशल मीडिया पर रहेगी 24×7 निगरानी

रांची उपायुक्त ने कहा कि जुलूस के मार्ग पर भारी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. रामनवमी पर सभी प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जायेगी. सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन द्वारा 24×7 निगरानी रखी जायेगी, ताकि कोई असामाजिक तत्व भ्रामक और आपत्तिजनक संदेश न फैला सके.

इसे भी पढ़ें

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 5 अप्रैल से तीन दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रूटों पर नो एंट्री

4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट

झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा

झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version