नामकुम में जलजमाव से परेशान युवकों का अनोखा विरोध, गड्ढे में मछली और बत्तख पालकर जताया गुस्सा

Ranchi News: रांची में जलजमाव से परेशान युवकों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. युवकों ने गड्ढे में जमा पानी में मछली और बत्तख पालकर राज्य सरकार और नगर निगम के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.

By Rupali Das | May 30, 2025 1:20 PM
an image

Ranchi News| नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची में जल जमाव से परेशान लोगों ने विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला है. नामकुम इलाके के कई युवकों ने गड्ढे में जमा पानी में मछली और बत्तख पालकर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, नामकुम के वार्ड 47 के मुख्य सड़क पर जलजमाव से परेशान वार्ड के युवकों ने अनोखा प्रदर्शन किया. इन्होंने गड्ढों में जमा पानी में बत्तख और मछली पालन किया, फिर उसे मारा.

राज्य सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना है कि प्रमुख सड़क होने के बावजूद दर्जनों गड्ढे हो गए हैं. हल्की बारिश में ही सड़क पर जलजमाव हो गया है. वहीं, तेज बारिश में नाली का दूषित पानी भी सड़क पर आ जाता है, जिससे बदबू फैलती है. इस समस्या के सामाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम, वार्ड पार्षद, सांसद, विधायक से कई बार शिकायत की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, न स्थिति में कोई सुधार हुआ. इसके बाद थक-हार कर युवकों ने जलजमाव में बत्तख और मछली डाला. फिर, बांस की सहायता से मछली मारकर राज्य सरकार व नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह में जलजमाव से परेशान लोग

इसी तरह गिरिडीह में भी लोग जलजमाव से परेशान हैं. जिले के देवरी प्रखंड के मंडरो बाजार स्थित श्रीराम चौक पर जलजमाव होने और कीचड़ जमा होने से सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो गया है. कीचड़ में फंसकर कई बाइक सवार गिर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बाजार में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. सड़क पर पानी जमा होने की वजह से आसपास के लोग जमा पानी से निकलने वाली दुर्गंध और मच्छर से भी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश में भी यहां सड़क पर जलजमाव हो जाता है.

इसे भी पढ़ें 

PM Modi: पीएम मोदी ने दी सौगात, अब महज 6 घंटे में तय कर सकते हैं रांची से वाराणसी तक का सफर

Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये

CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version