Ranchi News: 4 साल से महिला की बच्चेदानी में थी इतनी हड्डियां, ऐसे मिली मुक्ति

Ranchi News: झालदा की एक महिला 4 साल से अधिक समय से गर्भाशय में कई हड्डियां लेकर घूम रही थी. उसे कई तरह की परेशानी हो गई थी. मां नहीं बन पा रही थी. आखिरकार रांची की डॉक्टर अपेक्षा साहू ने उसे समस्या से निजात दिलाई.

By Mithilesh Jha | January 31, 2025 4:24 PM
an image

Ranchi News: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर झालदा के पास के एक गांव की महिला की बच्चेदानी में 4 साल से कई हड्डियां पड़ीं थीं. इसकी वजह से उसका मासिक धर्म गड़बड़ा गया था. बहुत ज्यादा सफेद स्राव हो रहा था. दोबारा मां नहीं बन पा रही थी. कई डॉक्टरों को दिखाया. इलाज करवाया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ. न तो मासिक धर्म का चक्र ही ठीक हो पाया, न सफेद स्राव (White Discharge) होना बंद हुआ. महिला इलाज कराने के लिए रांची आई. रांची में डॉ अपेक्षा साहू ने उनकी जांच की और अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी.

गर्भ में बच्चे की मौत के बाद से बच्चेदानी में पड़ी थी हड्डियां

महिला की अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में पता चला कि उसके गर्भाशय में कई हड्डियां हैं. महिला ने डॉक्टर को बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान वह आखिरी बार गर्भवती हुई थी. 5 महीने बाद उसका गर्भपात हो गया. गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी. महिला ने वहीं के किसी डॉक्टर को दिखाया और उसने गर्भाशय की सफाई कर दी. इसके बाद से उसका मासिक धर्म ठीक से नहीं हो रहा था. साथ ही काफी ज्यादा सफेद स्राव होने लगा था.

दूरबीन पद्धति से डॉ अपेक्षा ने निकाली बच्चेदानी में फंसी हड्डियां

डॉ अपेक्षा साहू ने जरूरी जांच करने के बाद महिला की बच्चेदानी में फंसी सारी हड्डियों को निकाल दिया. बिना पेट में कोई चीरा लगाये दूरबीन पद्धति से महिला का उपचार किया गया. दो नर्सों की मदद से डॉ अपेक्षा साहू ने महिला की बच्चेदानी से सारी हड्डियां निकालीं. हड्डियां निकाले जाने के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है. सुबह में उसका उपचार करने के बाद शाम में अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिर मां बन सकेगी महिला

डॉ अपेक्षा ने कहा है कि महिला पूरी तरह से स्वस्थ है. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुछ ही दिनों बाद वह फिर से मां बन सकेगी. बच्चेदानी में हड्डियों की वजह से वह इतने दिनों से मां नहीं बन पा रही थी. उन्होंने कहा कि दूरबीन पद्धति से महिला की बच्चेदानी से कई सारी हड्डियां निकाली गईं हैं.

इसे भी पढ़ें

बच्चेदानी में थीं 15 गांठें, 35 साल की महिला नहीं बन पा रही थी मां, ऐसे मिला नया जीवन

31 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

एक अकाउंट और 94-95 लोगों के नाम से आवेदन, ऐसे हो रहा मंईयां सम्मान के लिए फर्जीवाड़ा

झारखंड का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब, न्यूनतम तापमान भी चढ़ा, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version