संस्था पाराडाइज ने 520 जरूरतमंदों को दी सस्ती दवाएं, सभी दवाओं पर 50 फीसदी से अधिक की छूट
रांची : झारखंड में कोरोना संकट में हर कोई जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा है. सरकार के साथ-साथ समाजसेवी व गैर सरकारी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही हैं. रांची में गैर सरकारी संस्था पाराडाइज ने रांची के रिम्स परिसर स्थित दवाई दोस्त के सहयोग से दो दिनों में 520 जरूरतमंदों को सस्ती दवा उपलब्ध करायी.
By Panchayatnama | May 31, 2020 12:46 PM
रांची : झारखंड में कोरोना संकट में हर कोई जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा है. सरकार के साथ-साथ समाजसेवी व गैर सरकारी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही हैं. रांची में गैर सरकारी संस्था पाराडाइज ने रांची के रिम्स परिसर स्थित दवाई दोस्त के सहयोग से दो दिनों में 520 जरूरतमंदों को सस्ती दवा उपलब्ध करायी.
सभी दवाओं पर 50 फीसदी से अधिक की छूट
दवाई दोस्त यूं तो सस्ती दवा उपलब्ध कराता ही है, लेकिन एनजीओ पाराडाइज ने उसके साथ मिलकर आज रिम्स परिसर स्थित दवाई दोस्त में जरूरतमंदों को सभी दवाओं पर 50 फीसदी से अधिक छूट देकर उन्हें राहत पहुंचाई. कुल परियोजना लागत करीब 42,118 रुपये थी. संकट की इस घड़ी में संस्था पाराडाइज ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उनके सहयोग के बिना ये पुण्य का कार्य संभव नहीं था.
520 मरीजों को पहुंचायी गयी आर्थिक राहत
पिछले 21 और 24 मई को रिम्स परिसर स्थित दवाई दोस्त में दवाओं पर 50 फीसदी से अधिक की छूट जरूरतमंदों को दी गयी. दो दिनों में करीब 520 मरीजों को दवाओं में छूट देकर आर्थिक राहत पहुंचायी गयी है.