श्री राम आयेंगे, आयेंगे…राम आयेंगे… मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे… राम आयेंगे … भजनों पर के बीच रविवार को पहाड़ी बाबा का 26वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. श्री शिव मंडल ने पहाड़ी मंदिर परिसर में उत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर मदन सोनी, पवन शर्मा, उदय शर्मा और धनबाद के बाबू भाई आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी. इससे पहले पहाड़ी बाबा की विशेष पूजा-अर्चना हुई. बाबा की नित्य पूजा-अर्चना व आरती के बाद हनुमान जी के ध्वज पूजन के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई. इस ध्वज को पहाड़ी मंदिर के ऊपर लगाया गया. मुख्य मंदिर में आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज के नेतृत्व में 11 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महारुद्राभिषेक किया. मुख्य यजमान मंडल के संयोजक प्रेमशंकर चौधरी (सपत्नीक अनुपमा चौधरी) थे. इस अवसर पर बाबा का भव्य शृंगार किया गया. 56 भोग लगाये गये.
संबंधित खबर
और खबरें