रामनवमी और रमजान को लेकर रांची पुलिस ने लोगों से की अपील, पढ़ें क्या कहा
रांची में रामनवमी और रमजान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस की नजर सोशल मीडिया सहित कई चीजों पर बनी हुई है. ऐसे में रांची पुलिस ने लोगों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. दिशा-निर्देश में रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग किया जाए
By Aditya kumar | March 25, 2023 5:50 PM
Ramnavmi and Ramadan: राजधानी रांची में रामनवमी और रमजान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. दोनों त्योहारों को लेकर पुलिस की नजर सोशल मीडिया सहित कई चीजों पर बनी हुई है. ऐसे में रांची पुलिस ने लोगों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जारी दिशा-निर्देश में रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग किया जाए और किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए.
आहत करने वाले गानों पर लगाया गया प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस ने साथ ही अपील किया है कि ऐसे किसी भी गाने का प्रयोग का करें जिससे किसी धर्म, संप्रदाय या लोगों की धार्मिक भावना आहत हो. साथ ही गाइडलाइन में लिखा गया है कि सामाजिक सौहार्द्य बिगड़ने वाली किसी भी तरह का फोटो, वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना है.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
साथ ही पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है. किसी भी अप्रिय घटना, कोशिश या असामाजिक गतिविधि देखे जाने पर पुलिस ने व्हाट्सअप नंबर 6299423768 संपर्क करने या 100 नंबर डायल करने के निर्देश दिए है. साथ ही ऐसी घटना की जानकारी रांची पुलिस के ट्विटर पर या फेसबुक पेज पर भी दिए जा सकते है, ताकि पुलिस उसपर तुरंत कार्रवाई कर सकें.
शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्य कायम रखने की अपील
बता दें कि रांची पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्य बनाए रखने की भी अपील की है. जानकारी हो कि रांची में रामनवमी का जुलूस 30 मार्च को निकाला जाना है. वहीं, बीते दिन शुक्रवार से रमजान का महीना भी शुरू हुआ है.