जल्दी निपटा लें घर के सारे काम, आज से 12 अप्रैल तक रांची के इन इलाकों में ठप रहेगी बिजली

Ranchi Power Cut: रांची के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही 12 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे लेकर विभाग ने एक नोटिस जारी किया है.

By Sameer Oraon | March 27, 2025 11:02 AM
an image

रांची : अगर आपको भी घर के सारे काम इत्मीनान से निपटाने की आदत है तो आज से इसे बदल लें. क्योंकि रांची के कई बड़े इलाकों में गुरुवार सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. दरअसल इस दौरान कई जगहों पर बिजली मरम्मत कार्य चलेगी इस वजह से यह कदम उठाया गया है.

झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमेटड ने जारी किया नोटिस

झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमेटड ने इसे लेकर एक नोटिस जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि दिनांक 3-04-2025 को गुरुवार सुबह 10 बजे से दिनांक 12-04-2025 को शाम 5 बजे तक 132/33 के. भी. ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 में स्थित 50 एमवीए पावर ट्रांसफर नंबर 1 का मरम्मति कार्य कराना अति आवश्यक है, जिस कारण 132/33 के.भी ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 से निकलने वाली फीडरों से उक्त समय तक बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी.

किन किन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

राजभवन
हरमू
रातु
ब्रांबे
विधानसभा
बेड़ो

Also Read: Jharkhand Bandh Live: रांची में दिखने लगा बंद का असर, केंद्रीय मंत्री धरने पर बैठे

शिकायत दर्ज कराने के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

बिजली विभाग ने किसी भी तरह की शिकायत के लिए 18003456570 पर कॉल करने को कहा है. साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित रखने के लिए खेद व्यक्त किया है. हालांकि विभाग बिजली की समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयासत है. कुछ दिन पहले भी बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली ठप रही थी.

Also Read: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version