रांची में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार के पलटने से चार लोगों की मौत, सभी मृतक बरियातू बस्ती के थे

झारखंड की राजधानी रांची में बीती रात कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बरियातू बस्ती के थे.

By Amitabh Kumar | December 28, 2023 1:00 PM
an image

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी. रांची पुलिस ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बीती रात बूटी मोड़ चौक से डूमरदगा जाने वाले रास्ते पर यह घटना हुई है. चारों मृतक बरियातू बस्ती के थे. मृतकों की पहचान अफरोज खान, अमीर खान, विक्की खान और राजू के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार अफरोज की चाउमिन की दुकान थी. उनमें से एक को वह ओरमांझी छोड़ने जा रहा था.

तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ है. शहर के सदर थाना क्षेत्र में बूटी चौक और डुमरदगा के बीच हुआ. सदर पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे के तीन टुकड़े हो गये. कार की रफ्तार काफी तेजी थी.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही नहीं थमेगी हंसी, ग्रामीणों को भी बताने में आती है काफी शर्म

सभी मृतक बरियातू बस्ती के थे

सदर थाने के प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि युवकों को ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मीकांत ने बताया कि सभी की उम्र करीब 30 वर्ष थी. ये सभी रांची के बरियातू बस्ती के रहने वाले थे.

Also Read: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए झारखंड के ये वाटर फॉल्स हैं बेहतरीन, खूबसूरती ऐसी कि आप दीवाना हो जाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version