Ranchi Traffic: 31 जुलाई और 1 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, भारी वाहनों की नो एंट्री, कई जगहों पर रूट डायवर्ट

Ranchi Traffic: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं. 31 जुलाई और 1 अगस्त को शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. जबकि कई मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है.

By Dipali Kumari | July 29, 2025 8:39 AM
an image

Ranchi Traffic: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है. सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं. 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. वहीं शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों की भी नो एंट्री रहेगी.

1 अगस्त को भी वाहनों की नो एंट्री

अगले दिन 1 अगस्त को भी ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा परिस्थितियों के अनुसार कुछ समय के लिए ट्रैफिक डायवर्ट या सील किया जा सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

31 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बदलाव

  • शाम 4 से 7 बजे तक कांके, रातू, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से गंतव्य तक जा सकेंगे.
  • बाहर से आनेवाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से शहर में आ सकते हैं.
  • शाम 4 से 7 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ से बचने की सलाह दी गयी है.
  • शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो-टोटो नहीं चलेंगे.

1 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बदलाव

  • सुबह 7 से 10 बजे तक उपरोक्त बाहरी क्षेत्रों की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे.
  • बाहर से राजधानी में आनेवाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
  • सुबह 7 से 10 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है.
  • सुबह 8 से 10 बजे तक हॉटलिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो व टोटो नहीं चलेंगे.

इसे भी पढ़ें

Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम का कण-कण भक्ति में लीन, देर शाम तक 2.5 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

Jharkhand Weather Today: रांची सहित 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version