Ranchi University Convocation 2025: रांची विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह के लिए आज से बंटेगा अंगवस्त्र और गेट पास
Ranchi University Convocation 2025: रांची विश्वविद्यालय का सात मार्च को 38वां दीक्षांत समारोह है. इसमें शामिल होने के लिए आज से अंगवस्त्र और गेट पास बंटेगा.
By Guru Swarup Mishra | March 3, 2025 6:30 AM
Ranchi University Convocation 2025: रांची-रांची विश्वविद्यालय द्वारा सात मार्च 2025 को आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के बीच तीन मार्च से पांच मार्च 2025 तक अंग वस्त्र और गेट पास का वितरण किया जायेगा. इसके लिए मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी तथा पीजी कॉमर्स विभाग में अलग-अलग 10 काउंटर बनाये गये हैं. समारोह में शामिल होने के लिए 28 फरवरी 2025 को आवेदन करनेवाले 109 विद्यार्थियों को शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय (हेडक्वार्टर) के परीक्षा विभाग से चार और पांच मार्च को दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक अंग वस्त्र व गेट पास दिया जायेगा. विद्यार्थियों को अपने साथ आवेदन शुल्क की प्राप्ति रसीद, प्रवेश पत्र, अंक पत्र की प्रति, डीएससी/डी लिट/पीएचडी वाले छात्र को रिजल्ट की प्रति लानी होगी. दीक्षांत समारोह में कुल 4410 विद्यार्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया है. इनके बीच अंगवस्र और गेट पास का वितरण किया जाएगा.
काउंटर की स्थिति
काउंटर संख्या एक से पांच पीजी कॉमर्स विभाग तथा काउंटर संख्या छह से 10 सेंट्रल लाइब्रेरी मोरहाबादी में बनाये गये हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।