Ranchi University: शिक्षकों की कमी होगी दूर, स्टूडेंट्स को मिलेगा बेहतर प्लेसमेंट, 66वें स्थापना दिवस पर बोले RU के VC

Ranchi University Foundation Day 2025: रांची विश्वविद्यालय का 66वां स्थापना दिवस आज शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. मोरहाबादी के बेसिक साइंस परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में स्‍थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएफए विभाग के छात्रों के राष्ट्रगान तथा कुलगीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आरयू के कुलपति (वीसी) डॉ डीके सिंह ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करना उनकी प्राथमिकता है. विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि बेहतर प्लेसमेंट भी दिया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | July 12, 2025 4:31 PM
an image

Ranchi University Foundation Day 2025: रांची-रांची विश्वविद्यालय का 66वां स्थापना दिवस आज शनिवार (12 जुलाई 2025) को धूमधाम से मनाया गया. रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है. ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्री ही नहीं बल्कि बेहतर प्‍लेसमेंट भी दिया जा सके. शिक्षकों की कमी दूर करना उनकी प्राथमिकता है. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

छात्राओं ने दी शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति


मोरहाबादी के बेसिक साइंस परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस स्‍थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पीएफए विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान तथा कुलगीत से किया गया. रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह, कुलसचिव डॉ जीसी साहु, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु, एफए अजोय कुमार, प्रॉक्टर सह निदेशक सीवीएस डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पीएफए विभाग की छात्राओं ने कत्थक नृत्य की तराना शैली में शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी.

रांची विश्‍वविद्यालय का हो एलुमनी ग्रुप-डॉ डीके सिंह


रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उत्तराखंड से आकर झारखंड के रांची विश्वविद्यालय में कार्य करने का अवसर मिला है. रांची विश्वविद्यालय के लिए और भी बहुत कुछ नया करना है. राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है, तभी राष्ट्र की भी सेवा संभव‌ होगी. रांची विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार लेकर आगे बढ़ेंगे. शिक्षकों की कमी दूर करना उनकी प्राथमिकता है. एनइपी 2020 को लक्षित कर काम करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों का एक एलुमनी ग्रुप होना चाहिए, ताकि जो बड़ी जगहों पर हैं, उनकी मदद लेकर उद्योगों में रोजगारपरक आवश्यकताओं के अनुसार कार्य किया जा सके. इससे सिर्फ डिग्री ही नहीं बल्कि प्‍लेसमेंट भी दिया जा सकेगा.

सम्मानित किए गए टॉपर्स


रांची विश्‍वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों एवं खेलों के टॉपर विद्यार्थियों को कुलपति ने स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: बाबा बैद्यनाथ का दर्शन हुआ और आसान, क्यूआर कोड स्कैन करते ही चुटकी में दूर होंगी समस्याएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version