Ranchi news: रांची विवि ने एमबीबीएस का लंबित रिजल्ट किया जारी

2020 बैच के विद्यार्थियों से शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने किया था वादा

By DEEPESH KUMAR | July 12, 2025 11:56 PM
an image

2020 बैच के विद्यार्थियों से शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने किया था वादारांची : रांची विवि प्रशासन ने अंतत: एमबीबीएस के लंबित रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया. रिम्स के 2020 बैच के विद्यार्थी रिजल्ट कई माह से लंबित रहने से नाराज थे. शुक्रवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह का घेराव किया था. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि शनिवार को हर हाल में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिया. विवि ने एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू (सत्र 2020-25) का रिजल्ट जारी किया. यह परीक्षा अप्रैल 2025 में ली गयी थी, जिसमें 166 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. विवि ने एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट वन एनुअल परीक्षा सत्र (2021-26) तथा एमबीबीएश थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू एनुअल परीक्षा ओल्ड कोर्स का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. इधर विद्यार्थियों ने कहा कि नीट पीजी फॉर्म भरने के लिए वे लोग योग्य हो गये हैं.

जेपीएससी ने शिक्षकों को बिना प्रोन्नति दिये फाइल विवि को लौटायी, 30 तक मांगी और जानकारी

जेपीएससी की कार्रवाई से शिक्षक हुए नाराज, आपात बैठक बुलायी : जेपीएससी की इस कार्रवाई से शिक्षक नाराज हैं. जुटान के नेतृत्व में शिक्षकों की एक आपात बैठक डीएसपीएमयू परिसर में हुई. बैठक में संयोजक डॉ कंजीव लोचन, अध्यक्ष डॉ जगदीश लोहरा, डॉ रजनी कुमारी, डॉ जीसी बास्की, डॉ सजलेंदु घोष, डॉ नमिता लाल, डॉ विद्यान कुमारी, डॉ समीरा सिन्हा, डॉ अर्पणा सिन्हा, डॉ रश्मि मिश्रा, डॉ केएम खान, डॉ पीयूषबाला आदि उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नियमानुसार प्रावधान है कि प्रोन्नति की सारी प्रक्रिया विवि की स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से संपन्न होती है. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि स्केल एक से स्केल दो में प्रोन्नति के लिए स्क्रीनिंग के अतिरिक्त और कोई प्रोसेस हो. जबकि सभी विवि ने पूर्व में ही स्क्रीनिंग कर सभी आवेदन जेपीएससी को भेज दिया गया है. निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई को डोरंडा कॉलेज में प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version