रांची यूनिवर्सिटी में आज पहली बार हो रहा खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह, 11 को मिलेगा गोल्ड मेडल
Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय में आज खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया है. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस समारोह में 11 को गोल्ड समेत कुल 156 मेडल दिए जाएंगे.
By Guru Swarup Mishra | February 6, 2025 6:05 AM
Ranchi University: रांची-रांची विश्वविद्यालय में छह फरवरी 2025 को पहली बार हो रहे खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को दीक्षांत प्रोसेशन सहित सीटिंग अरेंजमेंट का रिहर्सल किया गया. इसमें अजय कुमार, डॉ सुदेश साहू, डॉ जीसी साहू, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ एमसी मेहता, डॉ स्मृति सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. समारोह में 11 को गोल्ड समेत कुल 156 मेडल दिए जाएंगे.
आइक्वेक परिसर से आर्यभट्ट सभागार तक निकलेगा प्रोसेशन
प्रोसेशन आइक्वेक परिसर से आर्यभट्ट सभागार तक निकलेगा. समारोह में 120 प्रतिभागियों के बीच 156 मेडल का वितरण किया जायेगा. इनमें 11 प्रतिभागी को गोल्ड, 82 को सिल्वर तथा 63 को ब्रांज मेडल दिया जायेगा. कई प्रतिभागी को एक से अधिक मेडल दिये जा रहे हैं. समारोह दिन के 11 बजे से आर्यभट्ट सभागार में होगा.
अतिथियों के लिए पहली बार आकर्षक पगड़ी की व्यवस्था
झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि और ओलिंपियन मनोहर टोपनो विशिष्ट अतिथि होंगे. मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से सभी प्रतिभागियों के बीच ब्लेजर, आई कार्ड व गेट पास वितरित किया गया. समारोह में पहली बार अतिथियों के लिए आकर्षक पगड़ी की व्यवस्था की गयी है. समारोह में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।