रांची से निर्मला भगत बने जिला परिषद अध्यक्ष व वीणा चौधरी उपाध्यक्ष, दोनों हैं आजसू समर्थित उम्मीदवार
रांची जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. निर्मला भगत अध्यक्ष व वीणा चौधरी उपाध्यक्ष चुनी गयीं. दोनों पदों पर आजसू पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया.
By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 8:56 AM
रांची : रांची में कल हुए जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में आजसू समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा रहा है. निर्मला भगत अध्यक्ष व वीणा चौधरी उपाध्यक्ष चुनी गयीं. कल जिला परिषद भवन में दिन के 11 बजे सभी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलवायी गयी. फिर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ.
इसमें आजसू समर्थित उम्मीदवार निर्मला भगत ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार हिंदिया को 24 वोट से हराया. निर्मला को 28 व हिंदिया को चार वोट मिले. वहीं, चार वोट रद्द घोषित किये गये. दिन के चार बजे निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी छवि रंजन ने विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपा. उपाध्यक्ष के चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे. आजसू समर्थित उम्मीदवार वीणा चौधरी 20 मत लाकर विजयी हुई. भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज वाजपेयी को सात मत मिले.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।