रांची के दवा कारोबारी ने फुलवारीशरीफ में आत्महत्या की
बेऊर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड में मंगलवार रात में रांची के दवा व्यापारी विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली
By PRAVEEN | June 12, 2025 12:44 AM
रांची/फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड में मंगलवार रात में रांची के दवा व्यापारी विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके दोस्त आकाश कुमार के किराये के घर में पंखे से लटकता हुआ मिला. बताया जाता है कि विवेक तीन दिन से अपने दोस्त आकाश कुमार के यहां रुके थे. आकाश कुमार बीपीएससी की तैयारी करते हैं. मंगलवार की रात आकाश छत पर सोए हुए थे. सुबह जब वह नीचे उतरे तो दरवाजा खुला मिला. अंदर विवेक का शव पंखे से लटक रहा था.
एफएसएल की टीम ने जांच की
इधर एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. कमरे में जबरन प्रवेश या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. विवेक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहे हैं. उधर विवेक कुमार की मौत की खबर जैसे ही रांची स्थित उनके घर पहुंची कि परिजनों में कोहराम मच गया. वह पटना के लिए रवाना हो चुके हैं.
रांची में मेडिकल स्टोर चलाते थे विवेक
विवेक कुमार रांची में मेडिकल स्टोर चलाते थे और अक्सर पटना दवा लाने के लिए आते-जाते थे. फुलवारीशरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम पुष्टि होगी कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।