Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर

Rath Yatra 2025: महाप्रभु जगन्नाथ शुक्रवार को बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे. रांची स्थित धुर्वा जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकली. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रभु के रथ की रस्सी खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची. रथ का संचालन डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र ने किया.

By Rupali Das | June 28, 2025 9:41 AM
an image

Rath Yatra 2025: रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुरी में महाप्रभु जगन्नाथ शुक्रवार को अपने मुख्य मंदिर से निकल कर मौसीबाड़ी पहुंचे. भगवान जगन्नाथ जब रथ पर अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान होकर चले, तो उनका रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम पांच बजे के बाद भगवान का रथ खींचना शुरू हुआ. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच विशेष उत्साह देखने को मिला.

मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ

महाप्रभु जगन्नाथ शुक्रवार को अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसी के घर पहुंचे. धुर्वा के जगन्नाथपुर स्थित मुख्य मंदिर से मौसीबाड़ी तक उनकी यह रथयात्रा बेहद मनभावक और दर्शनीय रही. बारिश नहीं होने के कारण भक्तों की भीड़ उम्मीद से ज्यादा थी. भक्तों की भीड़ का उत्साह और उमंग ऐसा था कि मुख्य मंदिर से महज 600 मीटर दूर स्थित मौसीबाड़ी पहुंचने में भगवान को करीब 02:35 घंटे का समय लग गया. श्रद्धा व आस्था से ओतप्रोत भक्तों ने महाप्रभु का जयघोष करते हुए उनका रथ खींचा और उन्हें भाई-बहन संग मौसीबाड़ी तक पहुंचाया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शाम 5 बजे हुआ रथयात्रा का शुभारंभ

बता दें कि मुख्य मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर विराजमान करने के बाद शाम 05:00 बजे के करीब रथयात्रा का शुभारंभ हुआ. महाप्रभु का रथ खींचने की होड़ ऐसी थी कि भीड़ में शामिल ज्यादातर भक्तों के हाथ रथ के रस्सी तक नहीं पहुंच पा रहे थे. सभी भक्त किसी तरह रथ की रस्सी पकड़ कर उसे खींचना चाह रहा था. इस प्रयास में सफल नहीं हो पानेवाले भक्त एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर ही उसे खींच रहे थे. वहीं, बड़ी संख्या में भक्त रथ को पीछे से धक्का दे रहे थे. कई बार रथ की रस्सी भी टूट गयी, जिसे दोबारा जोड़ कर रथ को खींचा गया.

इसे भी पढ़ें  Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

रथ पर विराजमान कर विग्रहों का किया श्रृंगार

इधर, सभी विग्रहों को रथ पर विराजमान करने के बाद उनका श्रृंगार किया गया. इसके बाद श्रीविष्णु लक्षार्चना किया गया और अर्चित पुष्प को मुख्य पुजारी ने जगन्नाथ स्वामी सहित अन्य के श्री चरणों पर समर्पित किया. इसके बाद आरती, जगन्नाथ अष्टकम का पाठ और रस्सा बंधन का विधान पूरा किया गया. पूजा-अर्चना में रामेश्वर पाढ़ी, रामेश्वर पाढ़ी, पं कौस्तुभधर नाथ मिश्रा, श्रीराम मोहंती, मदन पाढ़ी, विपिन उपाध्याय, अश्विनी नाथ मिश्रा, शशांकधर नाथ मिश्रा, समिति के प्रथम सेवक सेवायत ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव के अलावा अन्य भक्त पूजा में

इसे भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड के 13 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात, 29 जून को 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

डीएसपी ने किया रथ का संचालन

वहीं, रथयात्रा में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, वरीय कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय सहित अन्य शामिल हुए. रथ का संचालन हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें

Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

 ‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version