Rath Yatra 2025 : मेला परिसर में प्लास्टिक पूरी तरह बैन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

Rath Yatra 2025 : रांची में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रथ मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कल गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में रथ मेला के दौरान प्लास्टिक थैली, डिस्पोजेबल ग्लास, प्लेट्स, चम्मच आदि के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया.

By Dipali Kumari | June 20, 2025 8:18 AM
an image

Rath Yatra 2025 : राजधानी रांची में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रथ मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कल गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में रथ मेला के दौरान प्लास्टिक थैली, डिस्पोजेबल ग्लास, प्लेट्स, चम्मच आदि के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेले में केवल पर्यावरण अनुकूल विकल्प जैसे दोना, पत्तल, बांस या मिट्टी से बने बर्तनों का ही उपयोग किया जाये. निर्देशों के उल्लंघन पर जुर्माना और स्टॉल सील करने की चेतावनी दी गयी है.

मेला परिसर में होगी सुरक्षा बलों की तैनाती

जारी निर्देश का सख्ती से पालन हो, इसके लिए एक विशेष निगरानी दल का गठन किया जायेगा. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. मेले के पांचों मुख्य प्रवेश द्वारों पर वॉच टावर, माइक और लाइट की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर और मौसीबाड़ी तक पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. रथ यात्रा के दौरान आसपास मांस, मछली और शराब की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जायेगा पूरा ख्याल

जगन्नाथपुर रथ मेला में नगर निगम की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर टीम बनायी जायेगी. 27 जून से 5 जुलाई तक प्रत्येक दिन मेला परिसर व संपर्क पथों की नियमित रूप से दो पालियों में सफाई होगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए डीप बोरिंग और बिजली या जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. रथ यात्रा मार्ग पर मिट्टी, मोरम या स्टोन डस्ट बिछाने के निर्देश दिये गये हैं. मेले में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच चलंत शौचालय की व्यवस्था, जलापूर्ति का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर का शातिर अपराधी निसार हसन उर्फ निशु दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

क्या आपके शहर में बदल गया एलपीजी सिलेंडर का रेट? आज कितने में मिलेगा 14.5 किलो वाला रसोई गैस

Heavy Rain Alert: झारखंड में आज भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version