झारखंड सरकार तय की थी ई-केवाइसी के लिए 28 फरवरी की तारीख
इससे पहले झारखंड सरकार ने राज्य में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 28 फरवरी तक की तिथि तय की थी. झारखंड में 61,03,667 परिवार के 2,63,86,726 सदस्यों का ई-केवाईसी कराना है. अब तक लगभग 65 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
राशन कार्ड से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें
सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को किया है अनिवार्य
सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच, एएवाई के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आनेवाले हरे राशन कार्ड और अन्य सभी कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है. ताकि, वास्तविक लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.
राशन कार्ड का ई-केवाइसी कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको nfsa.gov.in के साइट जाना होगा.
- वहां जाने के बाद अपने राज्य का विकल्प चयन करें.
- इसके बाद आपको राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे भर दें
- इसके बाद ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें.
- इसके बाद अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप My Ration 2.0 को डाउनलोड कर ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
Also Read: बच्चे अनुशासन तोड़ेंगे, तो आप होंगे जिम्मेदार, BBKMU ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में टीम भेजने से पहले ली अभिभावक की अंडरटेकिंग