झारखंड के 61 लाख से अधिक परिवारों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने बढ़ायी राशन कार्ड के E-KYC कराने की तारीख

Ration Card E-KYC : झारखंड के 61 लाख से अधिक परिवार अब 31 मार्च तक ई-केवाईसी करा सकता है. केंद्र सरकार ने इसकी तारीख बढ़ा दी है. पहले राज्य सरकार ने 28 फरवरी की तिथि तय की थी.

By Sameer Oraon | February 24, 2025 10:23 AM
an image

रांची : झारखंड के राशन धारियों के लिए गुड न्यूज है. अब राज्य के 61,03,667 परिवार 31 मार्च 2025 तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाइसी करा सकते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है. ऐसे में राज्य के भी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मिल जायेगा.

झारखंड सरकार तय की थी ई-केवाइसी के लिए 28 फरवरी की तारीख

इससे पहले झारखंड सरकार ने राज्य में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 28 फरवरी तक की तिथि तय की थी. झारखंड में 61,03,667 परिवार के 2,63,86,726 सदस्यों का ई-केवाईसी कराना है. अब तक लगभग 65 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

राशन कार्ड से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें

सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को किया है अनिवार्य

सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच, एएवाई के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आनेवाले हरे राशन कार्ड और अन्य सभी कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है. ताकि, वास्तविक लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.

राशन कार्ड का ई-केवाइसी कैसे कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको nfsa.gov.in के साइट जाना होगा.
  • वहां जाने के बाद अपने राज्य का विकल्प चयन करें.
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे भर दें
  • इसके बाद ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें.
  • इसके बाद अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप My Ration 2.0 को डाउनलोड कर ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

Also Read: बच्चे अनुशासन तोड़ेंगे, तो आप होंगे जिम्मेदार, BBKMU ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में टीम भेजने से पहले ली अभिभावक की अंडरटेकिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version