Ration Card News: झारखंड में कौन लोग बनवा सकेंगे कार्ड, जानें पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
Ration Card News Jharkhand: झारखंड में राशन कार्ड कौन लोग बनवा सकते हैं. इसकी पात्रता क्या है. आवेदन की प्रक्रिया क्या है, सब जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.
By Mithilesh Jha | February 24, 2025 6:02 PM
Ration Card News| रांची, दीपाली कुमारी : झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ई-केवाइसी कराने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब राशन कार्ड धारक 31 मार्च तक अपना ई-केवाइसी करवा सकते हैं. राज्यभर में अब तक 61,03,667 परिवार मुफ्त या रियायती दर पर राशन ले रहे हैं. अब भी आर्थिक रूप से कमजोर लाखों परिवार हैं, जो कार्ड नहीं होने की वजह से सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. अगर आप इसके पात्र हैं, तो राशन कार्ड बनवाने का तरीका बेहद ही आसान है. आईए, आपको बताते हैं कि कौन लोग झारखंड में राशन बनवा सकते हैं और उसके लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है. कहां जाकर इसके लिए आवेदन करना होता है.
राशन कार्ड बनवाने की पात्रता
झारखंड का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है.
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए.
आवेदक का किसी अन्य राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।