15 जून तक दो माह का राशन वितरण मुश्किल, 90% डीलरों को मिला सिर्फ एक माह का अनाज

Ration : झारखंड के 60 लाख गरीब परिवारों के बीच 15 जून तक 2 माह के राशन का वितरण का निर्देश दिया गया है. लेकिन, 15 जून तक दो माह का राशन वितरण मुश्किल लग रहा है, क्योंकि रांची के 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों के पास केवल 1 माह (जून) का राशन भेजा गया है.

By Dipali Kumari | June 13, 2025 11:26 AM
an image

Ration Distribution : झारखंड के 60 लाख गरीब परिवारों के बीच 15 जून तक 2 माह के राशन का वितरण किया जाना है. लेकिन, रांची के 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों के पास केवल 1 माह (जून) का राशन भेजा गया है. ऐसे में उन 60 लाख गरीब परिवारों को 2 माह का राशन मिल पाना मुश्किल है.

15 जून के बाद लॉक हो जायेगी ई-पॉश मशीन

मई माह में ही खाद्य आपूर्ति विभाग ने राज्य के सभी 25 हजार पीडीएस डीलरों के पास 31 मई तक जून व जुलाई माह के राशन भेजने का निर्देश दिया था. ताकि, 15 जून तक अनाज बांटा जा सके. लेकिन 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों तक केवल 1 माह का ही राशन मिला है. मालूम हो 15 जून के बाद ई-पॉश मशीन लॉक हो जायेगी. इसके बाद 16 जून से अगस्त माह के राशन वितरण का काम शुरू होना है.

30 जून तक 3 माह के राशन वितरण का निर्देश

रांची जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने कहा कि कडरू में पर्याप्त मात्रा में अनाज रहने के बावजूद पीडीएस डीलरों के पास राशन नहीं भेजा गया है. इसकी वजह से अनाज का वितरण निर्धारित अवधि में संभव नहीं है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 जून तक गरीबों के बीच तीन माह (जून, जुलाई व अगस्त) माह के राशन वितरण का निर्देश दिया है, लेकिन अब तक इस अवधि का अनाज ही नहीं मिला है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एसोसिएशन ने पूरे मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सरकार के पास पीडीएस डीलरों का लगभग 12 माह की कमीशन राशि बकाया है. बार-बार आग्रह करने के बावजूद कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम

आज 13 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सभी शहरों का रेट यहां चेक करें

Corona in Jharkhand : रांची में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव, अब तक 37 लोग हो चुके हैं संक्रमित, देखिए ताजा आंकड़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version