दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त हैं मंत्री नितिन गडकरी
19 जून को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि 19 जून को मंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. ऐसे में उद्घाटन समारोह के लिए उनका रांची आना संभव नहीं है. इसी कारण उद्घाटन की तिथि आगे बढ़ायी गयी है. अब 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ एलिवेटेड कॉरिडोर
3.57 किमी लंबा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. कभी रातू रोड में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक करीब 2.5 किमी का सफर पूरा करने में आधा से 1 घंटा का समय लगता था. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिये अब यह सफर महज 7 मिनट में पूरा हो पायेगा.
26 महीने में बना एलिवेटेड कॉरिडोर
एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में कुल 26 महीनों का समय लगा है. कॉरिडोर का रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था. उस वक्त जनवरी 2025 यानी करीब 22 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, जमीन अधिग्रहण और कुछ अन्य तकनीकी कारणों से एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरा होने में निर्धारित समय से लगभग 4 माह का ज्यादा समय लगा.
इसे भी पढ़ें
रांची पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब खुलकर करें ट्रैफिक संबंधी समस्याओं की शिकायत
राशन वितरण की अवधि बढ़ी, 30 जून तक जुलाई और फिर मिलेगा अगस्त माह का राशन
Best MBBS College: कम फीस, बेहतरीन प्लेसमेंट! MBBS के लिए बेस्ट माना जा रहा झारखंड का ये सरकारी कॉलेज