रांची. राजधानी रांची की एक और प्रमुख सड़क ‘रातू रोड’ को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिल जायेगी. 19 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यहां बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करनेवाले हैं. कभी रातू रोड में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक (करीब 2.5 किमी) का सफर पूरा करने में आधा से एक घंटा लगता था. एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिये अब यह सफर महज सात मिनट में पूरा हो पायेगा. 3.57 किमी लंबा इस एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. फिलहाल, इसकी फिनिशिंग टच का काम अंतिम चरण में है.
3.5 किमी लंबा है एलिवेटेड कॉरिडोर
एनएच-75 से जुड़े रातू रोड पर 3.57 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में कुल 26 महीनों का समय लग गया. कॉरिडोर का रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था और जनवरी 2025 (22 महीने) में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, जमीन अधिग्रहण और कुछ अन्य तकनीकी कारणों से एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरा होने में निर्धारित समय से लगभग चार माह का ज्यादा समय लगा. एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा कराया गया है. वहीं, संवेदक के रूप में केसीसी बिल्डकॉन ने निर्माण कार्य पूरा किया है. इसके निर्माण में 400 करोड़ रुपये की लागत (जमीन अधिग्रहण व शिफ्टिंग समेत) आयी है. यह एलिवेटेड कॉरिडोर कुल 101 पिलरोें पर खड़ा है. इसमें नागाबाबा खटाल से हेहल पोस्ट ऑफिस तक कॉरिडोर कुल 87 पिलर हैं. वहीं, पिस्का मोड़ से इटकी रोड में 800 मीटर आगे तक कुल 14 पिलर हैं. निर्माण में कुल 102 स्लैब का उपयोग किया गया है.
जाम से जूझ रही थी यह सड़क
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से राजधानी की सबसे व्यस्ततम सड़कों में शुमार रातू रोड को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. पूर्व में लगभग 2.5 किमी के रातू रोड की दूरी तय करने में लोगों को न्यूनतम आधा से एक घंटा तक लगता था. राहगीरों को रातू रोड में पूरे दिन ट्रैफिक जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही थी. एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से रातू, मांदर, खलारी, बिजूपड़ा, चंदवा, लातेहार, पलामू, चतरा, इटकी, बेड़ो व गुमला से शहर आनेवाले वाहनों को भी सहूलियत होगी. अधिकतम सात मिनट में वाहन रातू रोड पार कर जायेंगे.
सर्विस रोड में लग रहा घास और पौधा
बैडमिंटन और बास्टकेटबॉल कोर्ट तैयार करने का प्रयास
रांची के सांसद संजय सेठ रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट तैयार करने का प्रयास भी कर रहे हैं. सर्विस रोड पर डिवाइडर के ऊपर बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलने की जगह तैयार करने की योजना बनायी जा रही है. इसके लिए सांसद ने एचएचएआइ के अभियंताओं के साथ बात भी की है. हालांकि, योजना को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर इस एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन का आग्रह किया था. सांसद के मुताबिक श्री गडकरी ने 19 जून को रांची आकर उद्घाटन करने पर सहमति प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है