ranchi news : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर शुरू, ट्रैफिक से मिलेगी राहत, लोगों में दिखा उत्साह

लंबे इंतजार के बाद रांचीवासियों को बड़ा तोहफा मिला है. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रातू रोड में बना एलिवेटेड कॉरिडोर बुधवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2025 1:16 AM
an image

रांची. लंबे इंतजार के बाद रांचीवासियों को बड़ा तोहफा मिला है. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रातू रोड में बना एलिवेटेड कॉरिडोर बुधवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. उदघाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति ने उत्साह को और भी बढ़ा दिया. जैसे ही शाम 6:30 बजे गडकरी मंच पर पहुंचे, ओटीसी ग्राउंड और सड़क किनारे जमा सैकड़ों लोगों ने तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया. समारोह खत्म होते ही फ्लाइओवर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पैदल चलने वालों से लेकर बाइक और कार चालकों तक, हर कोई फ्लाइओवर से गुजरकर इसका नजारा लेना चाहता था. युवाओं ने रील्स और व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर उत्साह साझा किया.

फ्लाइओवर बना नया सेल्फी स्पॉट

दोपहर से ही बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और परिवार फ्लाइओवर पर पहुंचने लगे थे. हेसल, पिस्कामोड़ और जनकनगर जैसे दूरदराज इलाकों से भी लोग यहां पहुंचे. हर कोई अपने मोबाइल में इस ऐतिहासिक दिन की यादें कैद कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version