रैविमो ने रोजगार को लेकर रोहिणी पीओ को सौंपा मांग पत्र

रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रोहिणी पीओ कार्यालय परिसर में हुई.

By ROHIT KUMAR MAHT | April 4, 2025 6:23 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज. रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रोहिणी पीओ कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता रैविमो नावाडीह करकट्टा ओसीपी अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा ने की. बैठक में रोहिणी परियोजना के अंतर्गत ढूब बस्ती (ब्लास्टिंग व प्रदूषण से प्रभावित) के ग्रामीणों को विस्थापित कर अन्यत्र बसाने की मांग की गयी. साथ ही तुमांग, लपरा व मायापुर पंचायत के प्रभावित गांव में डीप बोरिंग, सड़क, स्वास्थ्य आदि सीएसआर योजनाओं से लाभान्वित कर उक्त गांव का विकास करने की मांग की गयी. अध्यक्षता कर रहे रैविमो नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि संबंधित परियोजना से निर्गत सीएसआर सहित योजनाओं को करने के लिए स्थानीय बेरोजगार इच्छुक युवकों को प्राथमिकता दिया जाये. उक्त मांगो को लेकर रैविमो ने रोहिणी पीओ राजेंद्र प्रसाद को एक मांग पत्र भी सौंपा है. बैठक में तुमांग मुखिया संतोष महली, पंसस सहदेव महली, उप मुखिया मंटू मुंडा, लपरा मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, रैविमो के श्रवण भोगता, गणेश मुंडा, भरत महतो, दिनेश गुप्ता, कुलदीप गंझू, उमेश, गुड्डू गंझू, बिनोद मुंडा, ताहिर अंसारी, रामधारी गंझू, विजय गंझू, शत्रुधन मुंडा, दशरथ तुरी, अजय गंझू, धर्मदेव ठाकुर, पिंटू सहित रोहिणी मैनेजर दीपक कुमार, सर्वेयर सतपाल सिंह अन्य मौजूद थे. फ़ोटो 2 – पीओ को मांगपत्र सौंपते जनप्रतिनिधियों के साथ रैविमो के सदस्य.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version