रांची. राज्य के वैसे सरकारी विद्यालय, जहां एक परिसर में प्राथमिक व उच्च विद्यालय संचालित है, इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है. शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को भेजे पत्र में एक परिसर में प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय व प्लस टू विद्यालय होने की स्थिति की जानकारी देने को कहा गया है. बताया है कि इन्हें अलग-अलग इकाई के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आइसीटी लैब का उपयोग करने में परेशानी हो रही है. विद्यालय में कमरा उपलब्ध होने के बाद भी बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है. पत्र में कहा गया है परिसर स्थित एक विद्यालय में शिक्षक होने के बाद भी दूसरे विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ऐसे में इन विद्यालयों को एक साथ कक्षा एक से 10वीं तक या कक्षा एक से 12वीं तक संचालित किया जा सकता है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संबंध में 14 जुलाई तक रिपोर्ट देने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें