रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, DC और SSP ने ली मार्च पास्ट की सलामी
Republic Day 2025 Full Dress Rehearsal: रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मार्च पास्ट की सलामी ली.
By Guru Swarup Mishra | January 24, 2025 8:57 PM
Republic Day 2025 Full Dress Rehearsal: रांची-राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस राज्यस्तरीय समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाएं. उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में झांकियों का प्रदर्शन एवं मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की गयी. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपर जिला दंडाधिकारी ने समारोह के लिए जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने समारोह के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का कमांड मेजर सुमन कुमार (भारतीय सेना, रांची) करेंगे. सुशांत कुमार (परिचारी प्रवर-1, रांची) परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे.
गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।