पदभार संभालते ही एक्शन में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, लिये 3 बड़े फैसले, डॉक्टरों को दिया तोहफा
RIMS Director News: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने दोबारा निदेशक का पद संभालने के बाद से एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने 81 डॉक्टरों को प्रोन्नति देने समेत तीन बड़े फैसले लिये.
By Sameer Oraon | April 30, 2025 8:54 AM
रांची : स्वास्थ्य विभाग के फैसले पर हाईकोर्ट की रोक के बाद राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक प्रो डॉ राजकुमार एक बार फिर से वापस काम पर लौट गये हैं. आदेश के बाद मंगलवार को प्रभारी निदेशक डॉ शशिबाला सिंह की जगह उन्होंने विधिवत तरीके से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने प्रशासनिक भवन स्थित अपने चेंबर में डॉक्टरों की प्रोन्नति सहित कई जरूरी फाइल निबटाये. कार्यभार संभालने के साथ ही निदेशक ने तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिये. उन्होंने चार माह से लंबित डॉक्टरों की प्रोन्नति का रिजल्ट जारी कर 81 चिकित्सकों को प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया.
इन फैसलों पर भी लगायी मुहर
इसके साथ ही निदेशक डॉ राजकुमार ने एमआरआई मशीन की खरीदारी के लिए एलसी (लेटर ऑफ क्रेडिट) खोलने का निर्देश दिया. इस कारण ऑर्डर किये गये फिलिप्स कंपनी की एमआरआई मशीन जल्द ही रिम्स को मिल जायेगी. तीसरे निर्णय के तहत उन्होंने एसबीआई बैंक के पास बंद गेट को खोलने का निर्देश दिया.
15 अप्रैल को रिम्स शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के साथ परिषद द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णयों को लेकर निदेशक से मतभेद उभर कर सामने आये थे. बैठक में विवाद काफी बढ़ गया था. इस कारण बैठक में मौजूद अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा था. इसके बाद अचानक प्रो डॉ राजकुमार को रिम्स निदेशक पद से हटा दिया गया था. उनके स्थान पर डॉ शशिबाला सिंह को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था. इस मामले को लेकर प्रो डॉ राजकुमार झारखंड हाइकोर्ट पहुंचे थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।