रांची : रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉक्टरों ने धनबाद के मरीज (37 वर्ष) के हार्ट की जटिल सर्जरी की. सीटीवीएस विभाग के अध्यक्ष डॉ विनीत महाजन व उनकी टीम ने कई भागों में फट चुकी हृदय की महाधमनी (एओर्टा) की सर्जरी कर उसे दुरुस्त किया. इसमें एनेस्थिसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ शिव प्रिये ने सहयोग किया. मेडिकल भाषा में इसे एरोटिक डिसेक्शन कहा जाता है, जिसकी वजह से मरीज की जान को खतरा रहता है. मरीज गंभीर अवस्था में रिम्स के सीटीवीएस विभाग में 30 दिसंबर को भर्ती हुआ था. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. आवश्यक जांच के बाद डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया. एक जनवरी को सर्जरी कर कृत्रिम एओर्टा हृदय में प्रत्यारोपित किया गया. रिम्स में ऐसी सर्जरी पहली बार की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें