कौन हैं डॉ अमन कुमार सिंह? IMA MSN के सेंट्रल जोन को-ऑर्डिनेटर किए गए हैं नियुक्त, रिम्स से ये है कनेक्शन

RIMS Intern Dr Aman Kumar Singh: डॉ अमन कुमार सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (IMA MSN) का सेंट्रल जोन को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. वह रिम्स (रांची) में इंटर्नशिप कर रहे हैं. वे IMA MSN के झारखंड कन्वेनर रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्रों की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना और उनका सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी.

By Guru Swarup Mishra | July 13, 2025 7:39 PM
an image

RIMS Intern Dr Aman Kumar Singh: रांची-झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (रांची) में इंटर्नशिप कर रहे डॉ अमन कुमार सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (IMA MSN) के सेंट्रल जोन का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. इस पद पर वे झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों की गतिविधियों, नेतृत्व विकास और छात्र-सशक्तीकरण से जुड़ी पहलों का समन्वय करेंगे. डॉ अमन कुमार सिंह ने कहा कि वे हमेशा मेडिकल छात्रों की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएंगे और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेंगे.रिम्स जेडीए परिवार ने इन्हें नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है.

IMA MSN के रह चुके हैं झारखंड कन्वेनर


डॉ अमन कुमार सिंह इससे पहले IMA MSN (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क) झारखंड के स्टेट कन्वेनर के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने राज्यभर के मेडिकल छात्रों के हितों के लिए सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभायी है.

ये भी पढ़ें: Indian Coast Guard में करियर है सपना तो संजय सेठ की ये पहल बदल देगी आपकी जिंदगी, 20 जुलाई तक है मौका

IMA नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से हैं सम्मानित

तीन महीने पहले उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए IMA नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. यह उनके नेतृत्व और समर्पण को दर्शाता है. नयी जिम्मेदारी पर डॉ अमन कुमार सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि IMA ने उन्हें सेंट्रल जोन की जिम्मेदारी सौंपी है. वे हमेशा मेडिकल छात्रों की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था बाबानगरी रवाना, बोल बम के जयघोष से गूंजा जमशेदपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version