रिम्स के नये निदेशक के लिए पेइंग वार्ड व क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का संचालन करना होगी चुनौती

रिम्स के क्षेत्रीय नेत्र रोग संस्थान का निर्माण कार्य करीब आठ साल में भी पूरा नहीं हो सका. जिस एजेंसी ने निर्माण का जिम्मा लिया था, उसने वर्ष 2021 में काम बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2024 8:27 AM
an image

रांची : नये निदेशक डॉ राजकुमार के लिए रिम्स को व्यवस्थित करने की राह आसान नहीं है. पेइंग वार्ड में सुविधाएं बढ़ा कर सही तरीके से उसका संचालन कराना व क्षेत्रीय नेत्र रोग संस्थान शुरू करना उनके लिए चुनौती होगी. ज्ञात हो कि 16 करोड़ से तैयार 100 बेड के पेइंग वार्ड में सामान्य मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि, वार्ड के लिए डाॅक्टर और नर्स नहीं हैं. पूर्व के दो निदेशकों ने इसे संचालित करने का प्रयास किया, लेकिन प्रर्याप्त डॉक्टर, नर्स और मैन पावर की नियुक्ति कराने में असफल रहे. फिलहाल पेइंग वार्ड के प्रथम तल्ला पर 25 बेड की डायलिसिस यूनिट संचालित की जा रही है. शेष चार फ्लोर के सभी कमरे बंद हैं. गौरतलब है कि पेइंग वार्ड में 1,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों को निजी अस्पताल की तरह सुविधा उपलब्ध कराना था.

इधर, रिम्स के क्षेत्रीय नेत्र रोग संस्थान का निर्माण कार्य करीब आठ साल में भी पूरा नहीं हो सका है. जिस एजेंसी ने निर्माण का जिम्मा लिया था, उसने वर्ष 2021 में काम करना बंद कर दिया. उक्त एजेंसी ने कम बजट का हवाला देकर राशि बढ़ाने की मांग की, लेकिन रिम्स शासी परिषद ने इसे अस्वीकार कर दिया. गौरतलब है कि 39.55 करोड़ की लागत से इसका निर्माण वर्ष 2014 में शुरू किया गया था. फिलहाल रिम्स प्रबंधन छह माह से नयी एजेंसी की तलाश में जुटा है.

Also Read: रिम्स में परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने की मारपीट, आज डीन के सामने होंगे हाजिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version