RIMS News : रात में निजी अस्पतालों से आ रहे गंभीर मरीज, इससे रिम्स में मृत्यु दर 40% बढ़ी

गंभीर मरीजों की वजह से रिम्स में मृत्यु दर करीब 40 फीसदी बढ़ गयी है. ये गंभीर मरीज देर रात निजी अस्पतालों द्वारा रेफर किये हुए होते हैं. हर रात 11:00 बजे के करीब निजी अस्पतालों की एंबुलेंस रिम्स के क्रिटिकल केयर के बाहर खड़ी रहती हैं.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 25, 2025 12:58 AM
an image

रांची. गंभीर मरीजों की वजह से रिम्स में मृत्यु दर करीब 40 फीसदी बढ़ गयी है. ये गंभीर मरीज देर रात निजी अस्पतालों द्वारा रेफर किये हुए होते हैं. हर रात 11:00 बजे के करीब निजी अस्पतालों की एंबुलेंस रिम्स के क्रिटिकल केयर के बाहर खड़ी रहती हैं. हमारे पास इस समस्या का कोई हल नहीं है, क्योंकि रिम्स से मरीजों को लौटाया नहीं जा सकता है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री को भी इससे अवगत कराया गया है. उक्त बातें रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहीं.

रिम्स निदेशक ने बतायीं संस्थानक की उपलब्धियां

निदेशक ने बताया कि सेंट्रल लैब में 24 घंटे सेवा मुहैया करा दी गयी है. चार काउंटर ब्लड कलेक्शन और दो काउंटर रिपोर्ट देने के लिए बनाये गये है. यहां रोजाना 560-580 सैंपल की जांच हो रही है. 10 दिनों बाद लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम (एलआइएस) शुरू हो जायेगा. इससे सभी रिपोर्ट एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध करायी जायेगी. भविष्य में नयी अत्याधुनिक मशीन को स्थापित करने की योजना है, जिससे ब्लड कलेक्शन के चार घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. डेंटल इंस्टीट्यूट में ओटी और आइपीडी सेवा शुरू हो गयी है. प्रेस वार्ता में अधीक्षक डॉ राज कुमार, उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार, पीआरओ डॉ राजीव रंजन, जीन एवं जीनोमिक्स विभागाध्यक्ष डॉ अनूपा प्रसाद और प्रशासनिक पदाधिकारी अनूप श्रीवास्तव मौजूद थे.

शीघ्र दूर होगी मैनपावर के कमी की समस्या

रिम्स निदेशक ने कहा कि मैनपावर और किचन के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. इस वित्तीय वर्ष में 55 करोड़ की खरीद की जा चुकी है. वहीं, 70-80 करोड़ की खरीद प्रक्रियाधीन है. क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भवन अगस्त में मिल जायेगा. वहीं, 140 नर्सों की भर्ती में कुछ आपत्तियों के साथ फाइल रिम्स को वापस प्राप्त हुई है, जिसका शीघ्र निष्पादन कर लिया जायेगा. एमआरआइ जांच में अभी कुछ और महीने लग सकते हैं. डेढ़ से दो किमी की परिधि में स्थित एमआरआइ सुविधाओं के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट की निविदा निकाली जायेगी. जो सेंटर नियम और शर्तों को स्वीकार करेंगे, उनसे हम सेवा लेंगे. हेल्थ मैप द्वारा जांच बंद कर दी गयी है. बिल के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी गयी है, इसके बाद ही भुगतान किया जायेगा.

होमगार्ड को बनाना होगा बायोमिट्रिक अटेंडेंस, वरना नहीं रहेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version